भारत में पिछले साल अक्टूबर में 5G कनेक्टिविटी लॉन्च की गई थीं, जिसके बाद दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां Jio और Airtel तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं। इन दोनों ही कंपनियों की 5G सेवाओं का फायदा अब देश के 500 से ज्यादा शहरों में मिलने लगा है।
तक सभी छोटे-बड़े शहरों में अपने सब्सक्राइबर्स को 5G से जोड़ना है। आप नीचे दी गई महाराष्ट्र की लिस्ट में अपने शहर का नाम देख सकते हैं।
एअरटेल यूजर
महाराष्ट्र: धुले, नाशिक, अचलपुर, उदगीर, यवतमाल सिटी, सिन्नर, भंडारा सिटी, औरंगाबाद खामगाँव, जलगाँव, परभणी, ठाणे, बुलढाणा, मुंबई, पुणे, नागपुर, सोलापुर, अहमदनगर, अमरावती सिटी, सांगली, कोल्हापुर, जालना, नंदे वाघला, मालेगाँव, सतारा, वर्धा, वडगाँव कोल्हाटी, भागुर, जयसिंगपुर, कराड, बदलापुर, दौंड, जुन्नार, सनसवाड़ी, अक्लुज, अलीबाग, बोईसर, हिंगोली, शहापुर, शिरूर, बोरी, मुर्तिजापुर, उस्मानाबाद, वसई, चंद्रपुर, दरियापुर बनोसा , इगतपुरी, मांजलेगांव, नंदुरा, वैजापुर।
जिओ यूजर
महाराष्ट्र: अहमदनगर, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, मुंबई, नागपुर, नांदेड़-वाघाला, नासिक, पुणे, सांगली, सोलापुर, अकोला, परभणी, जलगांव, लातूर, चंद्रपुर, इचलकरंजी, बीड, चाकन, धुले, जालना, मालेगांव, सतारा , भंडारा, वर्धा।