भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया गया स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

by | Apr 7, 2023 | देश/विदेश

राजकुमार

परशदेपुर(रायबरेली)नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित स्वास्थ्य शिविर का सलोन भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी ने फीता काटकर शुभारम्भ कराया।शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आये चिकित्सको का विधायक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विधायक ने गले में खरास व बी पी की जाँच कराई तो बी पी हाई होने पर चिकित्सक ने दवाये दी और सावधानी बरतने की सलाह दी।वही चिकित्सको ने मरीजो का चेकप कर निःशुल्क दवाये दी।तो गम्भीर बीमारी पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।आयोजित शिवि में पहुचे मरीज धर्मेन्द्र कुमार की जाँच की तो पथरी होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया।रामकुमार का बी पी हाई होने पर सीएचसी डीह रेफर किया।तो कलावती के घुटने में सूजन व मोतीलाल के आँख में परेसानी होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।इस मौके पर विनोद कुमार कौशल अविनाश शुक्ला धीरेन्द्र मिश्रा दीपक तिवारी सी पी श्रीवास्तव बब्बन यादव अतुल मिश्रा जियाराम पासी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे