दहानू,बोईसर,पालघर से लेकर चर्चगेट तक यात्रा करने वाले यात्रियों लिए रेलवे का गिफ्ट,अपनी सीट पर बैठकर जान पाएंगे सबकुछ…पढ़े पूरी खबर

by | Apr 6, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

Mumbai : पश्चिम रेलवे (western railway) के मुंबई विभाग ने बुधवार को ‘यात्री ऐप’ लॉन्च किया, इससे मुबंई में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। यात्री ऐप एक लाइव-ट्रैकिंग एप्लिकेशन है।
पश्चिमी रेलवे पश्चिम रेलवे ने अपने सभी ईएमयू में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस स्थापित किया है, इस ऐप से स्थानीय ट्रेनों का वास्तविक समय और स्थान पता लग सकेगा।

रेलवे की इस ऐप से दक्षिण मुंबई में चर्चगेट स्टेशन से मुंबई सेंट्रल,दादर,अंधेरी,बोरीवली,विरार,पालघर,बोईसर से दहानू तक से सभी उपनगरीय नेटवर्क पर ट्रेनों की लाइव लोकेशन पता चल सकेगी।
इस ऐप से यात्री न केवल मोबाइल पर ट्रेन की लाइव लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि उसे चलते हुए भी देख सकेंगे। उनके मुताबिक यात्री काफी आसानी से लाइव स्थान देख सकते हैं। यात्री सीधे नक्शे पर निकटतम स्टेशनों को ढूंढ सकते हैं, स्रोत स्टेशन टाइप करें और अपनी पसंद की ट्रेन को ट्रैक करें ताकि वे यह पता लगा सकें कि वे ट्रेन से कितने करीब या दूर हैं।

यात्री ऐप के जरिए यात्रियों के पास महत्वपूर्ण रेलवे और चिकित्सा आपातकालीन संपर्क नंबरों तक आसानी से पहुंच होगी और यात्री आस-पास के पर्यटन स्थलों और नजदीकी स्टेशनों पर जाने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे ने कहा कि ऐप दिव्यांगजन के अनुकूल भी है।साथ ही वॉयस कमांड के जरिए मोबाइल फोन चलाने वाले दिव्यांग यात्री गूगल असिस्टेंट की मदद से आसानी से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

यह न्यूज जरूर पढे