वानगांव के एपीआई संदीप कहाले की टीम ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार,पुलिस से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने

by | Apr 6, 2023 | देश/विदेश

हेडलाइंस 18

पालघर: हत्या के फरार आरोपी को वानगांव पुलिस के एपीआई संदीप कहाले की टीम ने

दबोचने में सफलता प्राप्त की है। 40 वर्षीय आरोपी बीते दिनों एक 24 साल के युवक की छाती में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस उस पर हत्या का केस दर्ज कर लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। बता दें कि आरोपी को अपनी पत्नी के एक 24 वर्षीय युवक से अवैध संबंधों का शक था। इसी को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक की छाती में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। लेकिन पुलिस अधीक्षक बाला साहेब पाटील और पुलिस उपाधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कहाले की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह न्यूज जरूर पढे