परशदेपुर : डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में रविवार को नायब तहसीलदार सलोन की मौजूदगी में दबंगो ने दीवानी न्यायालय में विचाराधीन पीड़ित की दीवार गिरा दी । पीड़ित का भाई अधिकारियो से मिन्नते करता रहा पर अधिकारी एक भी नही सुने।
परशदेपुर चौकी क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी सत्यपाल ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया की रविवार को नायब तहसीलदार शम्भूशरण पाण्डेय कानूनगो रामप्रताप व लेखपाल राघवेन्द्र मौर्या मौके पर पहुचे कहा तुम लोग रास्ते में दीवार बनाये हो गिरा दो । मौके पर मौजूद मेरे भाई राज कुमार ने बताया की यह मेरे सहन की बाउंड्री है,जिसकी लगभग 15 वर्ष पहले नीव भरी गई थी पर अधिकारी एक नही माने उल्टा मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए दीवार को गिरवा दिया ।
वही पीड़ित सत्यपाल ने बताया की मैं शहर में हूँ मेरी गैर मौजूदगी में तहसील प्रसाशन ने दबंगो के साथ मिलकर मेरी दीवार गिरवा दिया जो कि इसी भूमि का दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। सलोन उपजिलाधिकारी सालिकराम ने बताया की दोनों पक्षो ने सुलह कर लिया है मामला दीवानी न्यायालय में चल रहा है इसकी जानकारी नही है।