हेडलाइंस 18
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बोईसर प्रखंड की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इस बार भी भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों हनुमान भक्त पहुंचेगे। गो-रक्षक विक्रम सिंह राजपुरोहित गांव मोहराई की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 10,000 श्रीराम भक्तों के प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
विक्रम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पितासूरज सिंह जी की प्रेरणा व आशीर्वाद से भोजन प्रसादी के स्वरूप में राम खिचड़ी की व्यवस्था की गई है। विक्रम सिंह का गोसेवा प्रमुख प्रवीण राजपुरोहित और उनकी टीम ने श्रीमद भगवत गीता व भगवा गमछा भेट कर स्वागत भी किया।
