बिजली विभाग ने बोईसर रेलवे स्टेशन की बत्ती कर दी गुल,पढ़े पूरा हैरान कर देने वाला मामला

by | Mar 23, 2023 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस 18

रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाने के सभी सरकारी दावों की उस समय धज्जियां उड़ गई जब बोईसर रेलवे स्टेशन का 21 लाख का बकाया बिजली बिल न भरने पर महावितरण की टीम ने दोपहर दो बजे कनेक्शन काट दिया। इसके बाद रेलवे स्टेशन की लिफ्ट बंद पड़ गई। इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। और दो घंटे बाद स्टेशन पर दुबारा बिजली आई।

मिली जानकारी के अनुसार बोईसर रेलवे स्टेशन का करीब 21 लाख का बिजली बिल बकाया है। कई बार महावितरण ने रेलवे को बकाया बिजली बिल भरने का नोटिस दिया। और जब बिल नही भरा गया तो महावितरण की टीम गुरुवार ने स्टेशन की बत्ती गुल कर दी।

रेल अधिकारियों कहना है कि रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। ऐसे में कनेक्शन नही काटा जाना चाहिए था। कुछ घंटे की बिजली विभाग से मोहलत मांगी गई लेकिन वह नहीं माने और बिजली काट दी। इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे से 4 बजकर 15 मिनट तक दो घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे स्टेशन पर बिजली नही थी।

बोईसर के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र संगेपु ने बताया कि रेलवे स्टेशन का करीब 21 लाख का बिल बकाया है। कई बार सूचना देने की बाद भी रेलवे ने बिल नही भरा फिलहाल रेलवे स्टेशन का कनेक्शन जोड़ दिया गया है।

परेशान हुए यात्री
कनेक्शन कटने और बढ़ती गर्मी की वजह से इस दौरान बोईसर रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यहां लोकल सहित अन्य ट्रेनों के हजारों यात्री रोजाना आते जाते हैं। दो घंटे बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुनः बिजली कनेक्शन जोड़ा। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

यह न्यूज जरूर पढे