बोईसर | लोगो के जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित यातायात विभाग,ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटने की जगह ट्रैफिक पुलिस बांट रही हेलमेट,पढिये पूरा मामला

by | Mar 21, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : सड़क हादसों को रोकने के लिए साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो के खिलाफ यातायात विभाग सख्त हो गया है । बोईसर शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे है । यहां पर ओस्तवाल के सामने मधुर नाके पर यातायात विभाग द्वारा बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालको को जुर्माने की जगह हेलमेट दिया गया । आपको बता दे कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना व 3 महीने की सजा का प्रावधान है, बल्कि यातायात विभाग ने यहां पर 300 रुपये में ब्रांडेड हेलमेट उपलब्ध कराया जो अक्सर बाजार में 600 रुपये के आसपास मिलता है। यहां पर बिना हेलमेट पकड़े गए बाइक सवारों के लिए दोनो ऑप्शन थे जुर्माना भरो अन्यथा हेलमेट पहनो ।
सहायक ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक आसिफ बेग ने बताया कि अगले सप्ताह से जनजागृति अभियान चलाया जाएगा जिसमे सड़क दुर्घटना होने के बाद आने वाली समस्याओं पर आम लोगो को साथ लेकर जाग्रत किया जाएगा ।

यातायात नियम तोड़ने वालों को यह देना होगा जुर्माना

नए संशोधित बिल में सड़क हादसों को रोकने के लिए कई नए प्रावधान किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने को और कड़ा किया गया है । ओवरस्पीडिंग पर 2,000 रुपये जुर्माना लगाया जागा। वहीं बिना हेलमेट पकड़े जाने पर एक हजार जुर्माना व तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड किया जायेगा। अगर कोई नाबालिग ने गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो गाड़ी के मालिक और अभिभावक दोषी होंगे। इसमें 3 साल की सजा और 25 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा, साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द हेगा। यदि कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता हुआ पकड़ा गया तो 500 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर 500 रुपये बढ़ा कर 5 हजार रुपये, बिना सीटबेल्ट ड्राइविंग करने पर 100 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये जुर्माना लगेगा,शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा ।

जानिए नियम से भी ज्यादा जरूरी जरूरी क्यो है हेलमेट ?

हेलमेट पहनने से जहां आपके सिर की सुरक्षा होती है, वहीं हेलमेट पहनना आंखों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। नियम कितने भी सख्त हों, लेकिन ज्यादातर लोग हेलमेट पहनने को शान के खिलाफ समझते हैं। हेलमेट पहनना जहां सुरक्षा की दृष्टि से सही होता है, वहीं हेलमेट पहनने के और भी फायदे हैं।
हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सिर ही नहीं रीढ़ की हड्डी की भी सुरक्षा होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हेलमेट पहनने से सर्वाइकल स्पाइन इंजरी होने का खतरा कम हो जाता है। अगर हेलमेट पहन रखा है और दुर्घटना घट गई, तो रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही हेलमेट पहनने से मस्तिष्क को गंभीर चोट से बचाया जा सकता है।

यह न्यूज जरूर पढे