पालघर जैसी घटना वापस न हो,राम जी के होने का कोई सबूत ना मांगे..अब तुम्हारी बारी है,तुमको भी सनातन के लिए उठना पड़ेगा – आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

by | Mar 20, 2023 | ठाणे, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “मुंबई के पागलों तुम सिर्फ दरबार चमत्कार के चक्कर में आए हो तो गलती की है। हम लड़ ही रहे हैं धर्म विरोधियों से, अब तुम्हारी बारी है। तुमको भी सनातन के लिए उठना पड़ेगा। हम अपने लिए नहीं बना रहे हैं, हम अपने लिए नहीं चिल्ला रहे हैं, तुम्हारी आने वाली पीढ़ी के लिए ताकि तुम्हारे राम के मंदिर पर कोई पत्थर ना फेंके। राम जी के होने का कोई सबूत ना मांगे। पालघर में जैसे संतों के साथ निर्दयता हुई वैसी लौटकर के ना हो। अगर कोई विरोध करेगा तो जवाब कौन-कौन देगा। भारत से उनकी छुट्टी कौन-कौन करवाएगा, जो सनातन का विरोध करने वाले हैं।

दरबार में धीरेंद्र शास्त्री ने फिर वही बातें दोहराई जो वो अपने कार्यक्रमों में कहते हैं। बाबा ने सनतान की बात की, हिंदू राष्ट्र की बात की, विरोधियों के खिलाफ खुलकर हमला बोला। मुंबई दरबार में बाबा ने कहा, “मुंबई के पागलों तुम कहते हो ये मायानगरी है, अब हम कहते हैं इसको माधव नगरी बनाना है। अब तुमने माया को तो बहुत पकड़ लिया, आओ बागेश्वर धाम के साथ माधव को भी पकड़ें। कब तक नहीं पकड़ोगे।”

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विरोधियों को चुनौती दे दी है। अब आज समर्थकों के साथ वह ठाणे में मंदिर के लिए शुरू होने वाले काम का उद्घाटन कर सकते हैं।

यह न्यूज जरूर पढे