पालघर जिला मुंबई से सटा हुआ है। जिले भर से रोजाना लाखों लोग नौकरी और व्यवसाय के सिलसिले में मुंबई आते-जाते हैं।साथ गुजरात से मुंबई आने वालों के लिए भी यही रूट है । इसे देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई को पालघर,बोईसर, वसई और विरार से जोड़ने के लिए वैतरणा और भायंदर की खाड़ी के पास तीन नए पुलों के निर्माण का निर्देश दिया है.
उचित संचार सुविधाओं की कमी के चलते बोईसर,पालघर वसई-विरार से मुंबई आने के लिए लोकल ट्रेन के अलावा सड़क मार्ग है, लोकल ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और सड़क मार्ग की खस्ताहाल होने के कारण इसमें समय और ईंधन की बर्बादी होती है। वहीं भायंदर खाड़ी पर बना पुल लगभग 22 साल से ठप है। इस संबंध में जिले के विधायकों और प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) से मुलाकात की और शहर की स्थिति से अवगत कराया.
इस बैठक में नालासोपारा (Nalasopara) के विधायक क्षितिज ठाकुर, बोईसर (Boisar) विधायक राजेश पाटिल, मुख्यमंत्री कार्यालय के महानिदेशक राधेश्याम मोपलवार और अपर सचिव भूषण गगरानी उपस्थित थे. इस बैठक में भायंदर और नायगांव के बीच मेट्रो रेल के किनारे अतिरिक्त क्रीक ब्रिज और वर्सोवा-विरार-पालघर समुद्री पुल के निर्माण की मांग की गई थी। विधायक ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से मुंबई महानगर क्षेत्र और दक्षिण गुजरात के बीच पुलों को जोड़ने और संचार सुविधा में मदद मिलेगी. शहर में 7 नई सड़क परियोजनाएं और 12 नए फ्लाईओवर प्रस्तावित हैं जिनके कार्यो में तेजी लाने की मांग विधायक क्षितिज ठाकुर ने की, इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने एमएमआरडीए, एमएसआरडीसी, एमएमबी और महारेल जैसी परियोजनाओं को लागू करने वाले संबंधित संगठनों को उपाय करने का निर्देश दिया।