पालघर : आज के समय में मिलावटखोरी की सारी हदें पार की जा चुकी है. प्रतिदिन की दिनचर्या में उपयोग होने वाली वस्तुएं भी मिलावटखोरी की जद से नही बची हैं. ऐसे में आज के परिवेश में खाने पीने की वस्तुओं में भी मिलावटखोरी की जा रही है. मिलावटखोरी तक ठीक था लेकिन अब बाजार में नकली खाने पीने वाली चीजें भी आ गई हैं जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हैं.

तस्करों के अजीबो गरीब हथकंडे देखने को मिल रहे है ,अंडे की आड़ में प्रतिबंधित नकली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. पालघर आबकारी विभाग ने मनोर वाड़ा रोड स्थित वाघोट टोल बूथ पर कार्रवाई करते हुए 18 लाख 3 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।
16800 प्लास्टिक नकली अंडे भी जब्त किए
अंडे की आड़ में राज्य में प्रतिबंधित नकली दमन शराब की आड़ में इसकी तस्करी की जा रही थी. बड़ी हैरान की बात यह है कि टेंपो के सामने 560 नकली प्लास्टिक अंडे की ट्रे लगाई गई थी, ताकि कोई इस शराब की तस्करी पर ध्यान न दे सके। इन 560 एग ट्रे से 16800 नकली प्लास्टिक के अंडे भी जब्त किए गए। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश आबकारी विभाग कर रहा है।
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि शराब के साथ ले जाए गए इन नकली प्लास्टिक के अंडों को किस इलाके में बेचा जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और उसे 18 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
जानलेवा प्लास्टिक के अंडे
आर्टिफिशियल या प्लास्टिक के अंडे खाना किसी भी इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है. ये अंडे अलग-अलग तरह के केमिकल कंपाउंड से मिलकर बने होते हैं. सिंथेटिक अंडों से आपको प्रोटीन नहीं मिलता, बल्कि आपका मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है. अब बात आती है कि आर्टिफिशियल अंडे खाने से हमारी सेहत को क्या नुकसान पहुंच सकता है. नीचे पढ़िए कि कैसे नकली अंडा खाने का आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.