पालघर | भाजपा-शिवसेना सरकार का धन्यवाद व संतोष जनाठे का जिला अस्पताल संघर्षपूर्ती कार्यक्रम संपन्न

by | Mar 13, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर जिले में जिला अस्पताल बनाने के लिए संतोष जनाठे ऐसे नेता है जिन्होंने अस्पताल का निर्माण शुरू न हो तब तक उच्चासन पर नही बैठने की प्रतिज्ञा ली थी । जिले के सर्वसामान्य नागरिकों के लिए भीष्म प्रतिज्ञा लेने वाले जनाठे के संघर्ष को आखिर कामयाबी मिली । जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया,


210 करोड़ के बजट का विशाल जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है,10 एकड़ फैले परिसर में जिला अस्पताल,मेडिकल कॉलेज व स्टाफ कॉलोनी का निर्माण होगा । संतोष जनाठे की 11 महीने व 12 दिन की प्रतिज्ञा के बाद भारतीय जनता पार्टी पालघर द्वारा आज प्रस्तावित जिला अस्पताल नंडोरे में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे भाजपा-शिवसेना,शिंदे-फडणवीस का धन्यवाद कार्यक्रम व संतोष जनाठे जिला अस्पताल संघर्षपूर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संतोष जनाठे को उच्चासन पर बिठाया गया व भाजपा-शिवसेना सरकार का आभार व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में विधायक संजय केलकर,पूर्व विधायक नरेंद्र पंवार,वरिष्ठ नेता बापजी काठोले,अर्चना वाणी,हरिचन्द्र भोये,विधायक श्रीनिवास वनगा, दहानू नगराध्यक्ष भरत राजपूत,
सभापति संदीप पावड़े,उपजिलापरिषद अध्यक्ष पंकज कोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकुमार पाटिल,शिवसेना जिलाप्रमुख वसंत चव्हाण,ड्रा. हेमंत सवरा,पूर्व विधायक विलास तरे, अमित घोड़ा,पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष सुरेखा थेथले, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाटिल, अशोक वड़े,महिला जिलाध्यक्ष भोये सहित जिला व मंडल के कई पदाधिकारी,जिलापरिषद सदस्य,नगरसेवक,पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे ।

उपमुख्यमंत्री ने दी शुभेच्छा..

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संतोष जनाठे आम लोगों के हित के लिए अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं ।
आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पालघर जिला संगठन महामंत्री संतोष जनाठे का संकल्प और लग्न प्रशंसनीय है। आज उनका प्रयास सफल हुआ है। जिले के आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया फॉलोअप उल्लेखनीय है। आदिवासी भाइयों और आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार जिला अस्पताल का काम शुरू कर दिया है।
अब पालघर की जनता को मुंबई या गुजरात जाने की जरूरत नहीं होगी। कई लोगों को समय पर इलाज मिलेगा ।
साथ ही फडणवीस ने कहा कि हमारी ताकत यह है कि हमारे पास संतोष जनाठे जैसे जनसेवक हैं जो आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए उत्सुक हैं। उनका यह संकल्प कि जब तक पालघर जिले में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त जिला अस्पताल होगा, तब तक वे ऊंची सीट पर नहीं बैठेंगे, यह गरीबों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वादे को राज्य सरकार ने पूरा किया है। माना जा रहा है कि वह अब जिस जुनून के साथ एक उच्च पद पर पुनः बैठेंगे, उसी लग्न से आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे। यह भी निश्चित है कि पालघर के लोग अपने प्रयासों की परिणति को नहीं भूलेंगे जब जिला अस्पताल बन रहा है। संतोष जनाठे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी ।


पालघर जिला संघर्ष का जिला रहा है ,चिंतामन वनगा ने पालघर जिले के लिए बहुत संघर्ष किये,उन्होंने कई बार आमरण अनशन किये गए,जिला अस्पताल की मांग के लिए जब हम तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के पास गए तब संतोष जनाठे नीचे बैठे थे तो टोपे ने कहा कि अरे ये जमीन पर क्यो बैठे है तो मैंने कहा कि आम लोगो के लिए यह कठिन कार्य सिर्फ भाजपा का कार्यकर्ता ही कर सकता है । पूरे जिले के लोगों के लिए एक व्यक्ति का संघर्ष बहुत बड़ी बात है ,कुर्सी के लिए लड़ाई होती है पर इन्होंने तो लोगो के लिए कुर्सी छोड़ी जो एक बहुत बड़ी बात है

संजय केलकर,विधायक


मनोर में महिलाओं के एक मोर्चो के दौरान मैने शपथ ली थी की जब तक जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू नही होगा तब तक मैं उच्चासन ग्रहण नही करूंगा । इस लड़ाई में बहुत लोगो ने भरसक साथ दिया पर विशेषकर संजय केलकर साहब ने इस अस्पताल के लिए पुरजोर कोशिश की जिसका परिणाम आज हमारे सामने है । 170 करोड़ के टेंडर को बढ़ाने के लिए हमने पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण से आग्रह किया तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए बढ़ाकर 210 करोड़ करवा दिया । जिला अस्पताल के लिए मैं अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग रहा,कई अच्छे व बुरी दोनो चीजों का सामना करना पड़ा पर मैंने राष्ट्र प्रथम,उसके बाद पार्टी अंत मे खुद को रखा, मेरी इस लड़ाई में पत्रकार बंधुओ का भी साथ मिला उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं ।

संतोष जनाठे,जिला संगठन महासचिव भाजपा

यह न्यूज जरूर पढे