पालघर | केमिकल गोडाउन में भीषण आग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात,फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर

by | Mar 9, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर जिले में वसई के सातीवली गांव में सात्विक गाला में केमिकल गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग की घटना से पूरे क्षेत्र में हंड़कंप मचा हुआ है।
आगजनी इतनी भयानक है कि इसके धुंए के गुब्बारे कई किमी दूर से ही देखा जा सकता है। केमिकल से भरे गोडाउन में आग लगने से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं ,फायर कर्मी आग बुझाने की कोशिश में हैं। फ़िलहाल आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह न्यूज जरूर पढे