पालघर और फरदापुर में नया एयरपोर्ट बनाने के लिए आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा खत,पढ़े पूरी खबर

by | Mar 9, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई : पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) और फरदापुर में नया एयरपोर्ट बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पालघर व फरदापुर में नए एयरपोर्ट के निर्माण से न केवल उद्योग व्यवसाय में वृद्धि होगी, बल्कि पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखे पत्र में आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए बजट का जिक्र करते हुए लिखा कि देश में नए 50 एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से प्रसन्नता हुई है। महाराष्ट्र में दो नए एयरपोर्ट की आवश्यकता है।
पालघर (Palghar) जिले में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास हुआ है। इसलिए पालघर जिले में नया एयरपोर्ट बनाया जाना चाहिए, जबकि दूसरा एयरपोर्ट फरदापुर में बनाया जाना चाहिए। ठाकरे ने कहा है कि अजंता गुफा को देखने के लिए हर रोज हजारों पर्यटक आते हैं।

यह न्यूज जरूर पढे