पालघर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने विरार पूर्व के वनरक्षक वन परिक्षेत्र कार्यालय,मांडवी में एक वनरक्षक 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है।
वन विभाग द्वारा भूमिहीन आदिवासियों को वितरण की गई जमीन पर का बांधकाम पर तोड़क कार्रवाई नहीं करने के एवज में कर्मचारी ने पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी, आरोपी रणजीत दिनकर डोले ( 26 ) वनरक्षक वन परिक्षेत्र कार्यालय,मांडवी को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।