हेडलाइंस 18
पालघर की वसई तहसील में 14 वर्षीय एक मासूम लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ है। जिसमें लड़की ने अपने पिता पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, मासूम लड़की ने अपने पारिवारिक आवास पर तीन दिन पहले कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी और एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद हुआ था। फ़िलहाल लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था और मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।
किशोरी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसका यौन शोषण किया। किशोरी ने यह भी कहा कि उसने अपनी मां से इसकी शिकायत की थी, लेकिन वह इस मामले में कोई कदम उठाने में नाकाम रही। पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में किशोरी ने अपने पिता को कड़ी सजा देने का अनुरोध किया है। मामले की जांच जारी है।
