कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग, महाराष्ट्र व जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र पालघर द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय भव्य रोजगार मेले का आयोजन 16 फरवरी को बोईसर में होने जा रहा है ।
जिसमे नौकरी का अवसर (मनोनीत उद्योग/कंपनी), कौशल विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण,स्टार्टअप और उद्योगों के लिए मार्गदर्शन,शिक्षुता रोजगार के लिए पंजीकरण,बायोडाटा कैसे लिखना है और इंटरव्यू कैसे देना है, इस पर प्रशिक्षण, स्वरोजगार मार्गदर्शन और विभिन्न ऋण योजनाओं (पीएमईजीपी, सीएमईजीपी, मुद्रा ऋण, बीज धन योजना) के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
जॉब के लिए अगर किसी आवेदक ने रजिस्ट्रेशन न भी किया होगा तो स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी इस रोजगार मेले में रखी गई है। यह भव्य मेला 16 फरवरी 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बोईसर के टिमा हॉल में रखा गया है ।
पालघर जिले में कौशल विकास, और रोजगार मंत्रालय के माध्यम से प्रतिस्पर्धी परीक्षा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और तैयारी,कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता और मार्गदर्शन केंद्र पालघर जिले में शुरू करने के लिए अनुरोध पत्र केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के कार्यालय में भाजपा नेता संतोष जनाठे द्वारा ज्ञापन दिया गया था ।

अभी तक जो लिस्ट प्राप्त हुई है उसके मुताबिक रोजगार मेले में आने वाली 22 कंपनियों में 3087 वैकेंसी हैं यह सूची चार दिनों में बढ़ने वाली है। इसलिए अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से आग्रह हैं कि 16 तारीख को बोईसर में रोजगार मेले में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाएं ।
संतोष शिवराम जनाठे ,भाजपा नेता
