बोईसर : जय बाबा बेलखरनाथ महादेव मंदिर,टाटा हाऊसींग, बेटेगांव, बोईसर पूर्व में पहली बार सार्वजनिक महाशिवरात्रि महोत्सव संगीतमय महाशिवपुराण अमृत कथा एवमं महायज्ञ आयोजन होने जा रहा है ।
मयुज्य आचार्य पंकजजी महाराज शिव शक्ति पिठाधीश्वर एव महर्षी अच्युतानंद पब्लिक सेवा चॅरीटेबल ट्रस्ट प्रयागराज के सानिध्य में होने वाले इस महोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है ।
कार्यक्रम की रूपरेखा
शनिवार, 11 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले इस महोत्सव में शनिवार सुबह 9 बजे से कलश यात्रा ,रविवार से शुक्रवार तक सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक बेदी पूजन (प्रति दिन) सुबह 10 बजे से 1.00 बजे तक रुद्राभिषेक (प्रति दिन),संध्या. 5 बजे से 8:30 बजे तक – संगीतमय महाशिवपुराण अमृत कथा (प्रति दिन) शनिवार सुबह 6 बजे से जलाभिषेक प्रारंभ , दीपहर 3 बजे से 7 बजे तक शिव चर्चा भजन (महिला मंडल) संध्या 7 बजे से 8 बजे तक महाआरती,रविवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक पूर्णाहुति एवमं महायज्ञ एवं शाम 6 बजे से 11 बजे तक महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा ।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी समाजसेवी संदीप घरत ने बताया की कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है,होने वाले इस महोत्सव में बेटगांव,बोईसर,मान सहित आसपास से बड़ी संख्या में शिव भक्त जुड़ेंगे ।
संस्थापक संजय पाण्डेय (महाराज) ने बताया कि इस भव्य महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तगण जुड़ेंगे व कार्यक्रम का युट्युब पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ।