बोईसर: रिश्वत लेते दबोचे गए ग्राम पंचायत सदस्य व उसका सहयोगी,पढ़े पूरा मामला

by | Feb 8, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : मान ग्रामपंचायत में रिश्वत लेने के आरोप में एक ग्राम पंचायत सदस्य व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय शिनवार ग्राम पंचायत सदस्य ने महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय से छूट का प्रमाण पत्र जारी करने की ऐवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को 25 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। दोनो आरोपियों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।

यह न्यूज जरूर पढे