हेडलाइंस 18
पालघर : जिले के बोईसर शहर में एटीएम से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर तीन लोगों ने लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को वसई से गिरफ्तार कर लिया है।
बोईसर के शिवाजीनगर निवासी नंदू प्रसाद यादव 29 जनवरी को पास के एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया, तभी वहां पहले से मौजूद तीन लोगों ने पैसे निकालने के बहाने एटीएम को बदल दिया,अगले दिन बैंक खाते से पैसे निकाले जाने का पता चलने पर नंदू प्रसाद यादव ने बोईसर पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान आरोपियों ने नंदू प्रसाद के खाते से दो लाख रुपए नगद और करीब 34 हजार की खरीदी की जिसमे सोने के आभूषण भी शामिल है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी संजय कुमार यादव, विशाल कुमार कश्यप और जमील छेदी शेख को वसई से गिरफ्तार किया और आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 47 डेबिट कार्ड बरामद किए।
