पालघर जिले के नालासोपारा (Nalasopara) में एक राम नॉर्मक LED लाइट बनाने वाली कंपनी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई हैं. आग इतनी भयंकर लगी है कि कंपनी में भारी नुकसान की आशंका है.
भीषण आगजनी को देखते ही आसपास के लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई. परंतु दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप से लिया और कंपनी के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया. इस विकराल आग की लपटों का काला धुंआ कई किमी दूर तक दिखाई पड़ रहा था. मौके पर पुलिसबल भी मौजूद है. आग पर काबू की कोशिश जारी है.यह घटना नालासोपारा के पेलहर फाटा का है.