पालघर : आगामी गणतंत्र दिवस के चलते पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने पालघर जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में “ऑल आउट ऑपरेशन” करने का आदेश दिया है ।
इसी क्रम में तलासरी थाना क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक अजय वसावे ने फरार आरोपियों व अन्य गतिविधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. एक टीम डोंगरी पाटिलपाड़ा इलाके में वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी, उसी दौरान एक सिल्वर रंग की स्कॉर्पियो कार गुजरती दिखी। कार को हाथ से रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने पुलिसकर्मी को देखते ही भाग खड़ा हुआ,पुलिस ने कार का पीछा कर कार को रुकवाकर अंदर चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पांज्या उर्फ बंसी बंश्य बांड ( 34 वर्ष) निवासी डांगरी पाटिलपाड़ा, तलासरी बताया ।
तलासरी पुलिस स्टेशन के जी.आर.नं. 193/2019 ‘बी.डी.वी.सं. वह धारा 353, 332, 247, 504, 506, 34 के तहत वांछित आरोपी है और 2019 से फरार चल है। उक्त आरोपी और उसके वाहन की तलाशी के दौरान, उसकी मैगजीन में दो जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल, एक लोहे की जाली पिस्तौल और पांच मोबाइल फोन,वाहन सहित कुल मिलाकर 12,32,700/- रुपये का माल जब्त किया गया।
यह कार्यवाही बालासाहेब पाटिल, पुलिस अधीक्षक, पालघर,पंकज शिरसाठ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पालघर के आदेशनुसार उपविभागीय पुलिस अधीक्षक संजीव पिंपले के मार्गदर्शन में तलासरी पुलिस थाने की टीम ने इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
