हेडलाइंस18
पालघर जिले की सबसे बड़ी ग्रामपंचायत बोईसर के कर्मचारी आज एक दिन के लिए हड़ताल पर जा रहे,पर उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी जायज मांग की सुनवाई नही हुई तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाएंगे ।
हड़ताल की वजह
कर्मचारियों द्वारा सरपंच के नाम एक ज्ञापन दिया गया है जिसमे बोईसर ग्राम सेवक अपने पद का दुरुपयोग कर ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया गया है । साथ ही कोरोना काल से उनके वेतन बढ़ाने पर भी रोक लगाई गई है ।
हड़ताल पर ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने क्या कहा
ग्राम सेवक के मनमानी व्यवहार से हम बेहद दुखी हैं। अतः ग्राम सेवक के विरोध में दिनांक 24.01.2023 को उक्त निर्णय को निरस्त न किये जाने तक हम एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, तत्पश्चात् 15 दिन पश्चात अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस आंदोलन में जनता को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
अभी आचार सहिंता लागू है ऐसे में अचानक हड़ताल नही कर सकते,इस विषय पर सरपंच-उपसरपंच बात करके निर्णय लेंगे ।
कमलेश संखे,ग्राम सेवक ,बोईसर
