पालघर : आधार संकल्प फाउंडेशन ने सोमवार को ऐना के खिंडी पाड़ा स्थित जिला परिषद स्कूल में पढ़ने वाली पांचवी की छात्रा आईशा घटाल को एक ट्राई साइकिल भेंट की। आदिवासी समाज से आने वाली आईशा दिव्यांग है,जिससे उन्हें स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी।ट्राईसाइकिल पाकर आईशा का चेहरा खिल उठा।
छात्रा के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी भी अब अन्य बच्चों की तरह स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकेगी।आधार संकल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था की तरफ से मानवता की भलाई के लिए नि:स्वार्थ काम किए जा रहे है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।