बोईसर | भक्ति रस में डूबा शहर,एक परिधान,एक ही जयकारा..जय माता दी,जय माता दी,पुष्पवर्षा के बीच निकली 1.5 किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा,देखे वीडियो

by | Jan 22, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर शहर के पहली बार भव्य नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा व भव्य शतचंडी महायज्ञ का आयोजन रूपरजत नगर में शिंदे हॉस्पिटल के सामने ग्राउंड में आज से शुरू हो गया है ।

नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा संगीतमय व भव्य शतचंडी महायज्ञ में 22 जनवरी सुबह 9 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया । संत डॉ. परमहंस गिरी महाराज व कथावाचक डॉ. नरेंद्र नाथ के सानिध्य में आयोजित कलश यात्रा में 15 सौ से ज्यादा माता-बहने एक ही परिधान में माताजी के जयकारे लगाती नजर आई,इस भव्य कलश यात्रा पर शहर में जगह जगह पुष्पवर्षा की गई ।

नवदिवसीय उत्सव में 22 जनवरी से 30 जनवरी तक कथा का कार्यक्रम रहेगा, साथ ही 30 जनवरी को पूर्णाहुति हवन किया जाएगा । अंतिम 31 जनवरी को महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है । इस भव्य आयोजन में जाने माने कथावाचक प्रयागराज प्रयाग पीठाधीश्वर डॉ. नरेंद्र नाथ उर्फ व्यास जी नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा वाचन करेंगे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिंदे हॉस्पिटल के डॉ. स्वप्निल शिंदे व डॉ. शीतल शिंदे द्वारा यह भव्य आयोजन कराया जा रहा है । बोईसर में पहली बार श्रीमद देवी भागवत के आयोजन से भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला ।

आपको ज्ञात होगा कि दो दिन पूर्व इस कार्यक्रम के आयोजक व शिंदे हॉस्पिटल के डायरेक्टर ड्रा.स्वप्निल शिंदे के साथ मारपीट हुई थी,उसके बाद उन्हें वापी भर्ती करवाया गया था । आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद डॉ. शिंदे भी इस यात्रा में कलश उठाये नजर आए ।

यह न्यूज जरूर पढे