परसदेपुर: दबंगों द्वारा रुकवा दिया गया नाली खडंजा निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार

by | Jan 21, 2023 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार
रायबरेली. विकास खंड डीह क्षेत्र की ग्राम पंचायत मधुकर पुर मजरे महेश पुर में नाली खड़ंजा निर्माण कार्य जिला पंचायत से कराया जा रहा था । जो की मनदीप के दरवाजे से बार्डर तक नाली निर्माण कार्य किया जाना था। आगे पीछे निर्माण किया जा चुका है ,बीच मे काम रोक दिया गया है।जिसे गांव के ही कथित तौर पर दबंग महंथ पुत्र श्यामलाल, संतराम पुत्र श्याम लाल, अमरेश कुमार पुत्र श्याम लाल ने अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्माण कार्य रुकवा दिया । जिससे ग्रामीणों की जल निकासी की समस्या व आने जाने की समस्या जस की तस बनी हुई है । जिसकी सिकयायत ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी, तहसील दार से कई बार किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो थक हारकर ग्रामीण हीरालाल ,पुत्र सीतल, हरी लाल पुत्र भुल्लू नोखे लाल पुत्र रामसुफ ल, सत्यपाल पुत्र राम आसरे मदीप पुत्र सोहन लाल ,बिंदेश्वरी पुत्र राम सुख आदि दर्जनों पीड़ित ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से लिखित प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि हम ग्राम वासियों की जल निकासी समस्या का निदान कराया जाय, नही तो हम लोग आमरण अनशन करेंगे।

यह न्यूज जरूर पढे