परशदेपुर | 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था मे छत के हूक में लटका मिला शव,मचा हड़कंप

by | Jan 20, 2023 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार
परशदेपुर(रायबरेली)डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में छत के हुक से गमछा के सहारे शव लटकता मिला ।युवक की मौत के बाद गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर डीह एस ओ व चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर पहुचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस के पहुचने से पहले ही परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था।पुलिस हर पहलुओ पर जाँच कर रही है।क्षेत्र के बीरपुर मजरे बरावां गांव निवासी हरिओम का 24 वर्षीय बेटे रामचन्द्र का शुक्रवार को घर के अंदर पंखे के हुक से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता मिला ।वही युवक की मौत से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर डीह एस ओ प्रवीण गौतम चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वही जिस समय युवक ने आत्महत्या की उस समय घर पर माँ राजकली व बुआ नीलम मौजूद थी और पिता खेत में काम करने गए थे।पिता हरिओम ने बताया की हम सभी खेत में काम काम करने गए थे पत्नी व बहन घर पर थी,पत्नी को फोन किया की भेज लड़के को खेत भेज दो पर कही न दिखने पर ढूड़ते हुए छत पर गयी तो कमरे में बेटे का शव लटकता देख वह वह घबरा गयी और फोन किया की बेटे ने आत्महत्या कर ली।मृतक अपने भाइयो में सबसे बड़ा था छोटा भाई अमन 14 वर्ष है।वही परिजन पुलिस के पहुचने से पहले ही शव को नीचे उतार कर रखा था।पुलिस हर विन्दु पर जाँच कर रही है।एस ओ प्रवीण गौतम ने बताया की सूचना पर घटना स्थल पर पहुचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पी एम् रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह न्यूज जरूर पढे