इतनी वाहियातगिरी लाते कहां से है ? थूक लगाकर रोटी बनाने वाला नसीरुद्दीन गिरफ्तार

by | Jan 20, 2023 | देश/विदेश, बिहार

टीलामोड़ :यह पहला मामला नही है बल्कि इस तरह की वाहियात हरकत के वीडियो पहले भी आ चुके है,जिसे देखकर लोगो का गुस्से से खून खोल उठता है इसी तरह टीलामोड़ इलाके में कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाने वाले एक रसोइए को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीलामोड़ थाना क्षेत्र में मोहन नगर-वजीराबाद मार्ग पर स्थित पसौंडा गांव के एक होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में बिहार के किशनगंज निवासी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्यवाही की है। इस मामले में नसीरुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे