BREAKING | भीषण सड़क हादसा,कार और ट्रक की टक्कर में कार हुई चकनाचूर, सभी 9 यात्रियों की मौत

by | Jan 19, 2023 | महाराष्ट्र

आज तड़के एक भीषण हादसे की खबर सामने आई मुंबई गोवा हाईवे पर दिल दहलाने वाली घटना में एक कार और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करा दिया है. स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल बच्चे को कार से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है. यह हादसा रायगढ़ जिले के मानगांव के पास मुंबई गोवा हाइवे पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे का है. एक ईको कार में सवार होकर नौ लोग मुंबई से गोवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से इनकी कार के चालक की आंखें कुछ समझ पाती उतने में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते कार की पूरी स्पीड में ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई है. इनमें चार महिलाएं व पांच पुरुष शामिल हैं. हालांकि इसी कार में सवार एक चार साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद भी जिंदा बच गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह न्यूज जरूर पढे