हेडलाइंस 18
असम में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कोइरी की हत्या और जम्मू—कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरुद्ध पालघर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिहाद के नाम पर हत्या करने बालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ऐसे ही देश के अन्य हिस्सों में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

विश्व हिंदू परिषद के नेता और धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने कहा शंभू की हत्या के साथ ही पूरे देश में पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। दुबे ने कहा कि अगर बजरंग दल मैदान में उतरा तो जेहादियों और राष्ट्रविरोधियों को भागने के लिए जमीन कम पड़ जायेगी। उन्होंने कहा कि काफी समय से जिहादी आतंकवाद फैलाया जा रहा है। विभिन्न तरीकों से जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने की कोशिश हो रही है। हमने आज केंद्र सरकार से मांग की है कि जिहाद के खिलाफ नया कठोर कानून बनाकर सख्त कार्यवाही करें।बता दें कि गत आठ जनवरी को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभु कोइरी की एक जिहादी ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। मामले में शामिल आरोपी को फांसी देने की मांग हिंदू संगठनों ने की है।
बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि तन से जुदा गैंग” सक्रिय होता है, तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।काचू शेट्टी ,श्रीपाद पाटिल, विकी संखे,एसपी सिंह,विजय शेट्टी, महावीर जैन, विद्या संखे,कुंदन सिंह,राधा नायडू ,हर्शला घरत,प्रभात सिंह,जीतू राजपुरोहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद के नेता और धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने कहा शंभू की हत्या के साथ ही पूरे देश में पिछले दो वर्ष में बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। दुबे ने कहा कि अगर बजरंग दल मैदान में उतरा तो जेहादियों और राष्ट्रविरोधियों को भागने के लिए जमीन कम पड़ जायेगी। हमने आज केंद्र सरकार से मांग की है कि जिहाद के खिलाफ नया कठोर कानून बनाकर सख्त कार्यवाही करें।