परशदेपुर: पुलिस के सामने ही कोटे के चुनाव में खूब चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे,पढ़े पूरा मामला

by | Jan 17, 2023 | देश/विदेश, रायबरेली

राजकुमार

परशदेपुर(रायबरेली)डीह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर गांव में मंगलवार को कोटे के चुनाव में प्रधान के न पहुंचने से पर चुनाव स्थगित होने के बाद हुए बवाल के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाया इसमे एक पीआरडी जवान घायल हो गया यह सब डीह एस ओ व चौकी पुलिस की मौजूदगी में हुआ। उसके बाद पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को इधर उधर कर दिया। डीह क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर के ग्राम पंचायत भवन में मंगलवार को कोटे का चुनाव 12 बजे निर्धारित किया गया था।सुबह से ही ग्रामीण पंचायत भवन प्रांगण में इकट्ठा होने लगे। दीपिका मिश्रा व नीतू पांडेय चुनाव लड़ रही थीं दोनों पक्ष के लोग पहुच चुके थे। ब्लाक से चुनाव प्रभारी एडीओ पंचायत रामधारी प्रसाद , ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर सिंह व ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर चुनाव कराने पहुचे थे। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर डीह एस ओ प्रवीण गौतम, चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।लगभग एक बजे प्रधान रामसजीवन कोरी के परिजनों ने सूचना दी कि प्रधान जी बीमार और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वही चुनाव अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि प्रधान के न आने के कारण चुनाव स्थगित किया जा रहा है। चुनाव अब 24 जनवरी को कराया जायेगा। चुनाव स्थगित होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चुनाव अधिकारी से काफी नोकझोक भी हुई किसी तरह मामला शांत हुआ इसके ब्लाक के सभी कर्मचारी चले गये। थोड़ी देर बाद दोनों पक्षों ने हंगामा शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्षो में ईट पत्थर चलने शुरू हो गए इस बीच काफी गहमा गहमी रही।और भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को तीतर वितर किया वही भीड़ को खदेड़ने के दौरान किसी ने पत्थर फेंका उसे रोकने में पीआरडी जवान ओमप्रकाश का हांथ चोटिल हो गया।और और खून बहने लगे। वही पुलिस ने मौके से गांव के भोलू व श्रवण कुमार को हिरासत में लिया है। डीह एस ओ प्रवीण गौतम ने बताया कि कोई मारपीट नहीं हुई है। ग्रामीणों ने नारेबाजी की है। दोनों पक्षो के लोगो को अपने अपने घर जाने के लिए गया ।

डीह थाना क्षेत्र के हाजीपुर ग्राम सभा में कोटे के चुनाव में हुए बवाल के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत पर जुलाई में निरस्त हुआ था कोटे की दुकान

विकास खण्ड डीह क्षेत्र के ग्राम सभा हाजीपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर एक वर्ष पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर सलोन के तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने कोटे की दुकान की जांच की तो दो ड्रम केरोसिन बरामद हुआ था। इसके बाद कोटेदार रामरती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोटे की दुकान को निलंबित कर दुकान को ग्राम सभा फागूपुर में अटैच कर दिया गया था।28 दिसंबर को चुनाव की तिथि रखी गई थी पर कोरम न पूरा होने से चुनाव स्थगित हो गया था और 17 जनवरी की तिथि रखी गयी पर पुनः चुनाव स्थगित होने पर ग्रामीणों आक्रोशित हो उठे और चुनाव अधिकारी से काफी नोकझोक भी हुई इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और 24 जनवरी की अगली तिथि रखी गयी। चुनाव अधिकारी ए डी ओ पंचायत रामधारी प्रसाद ने बताया की ग्राम प्रधान के न आने पर चुनाव स्थगित किया गया आने वाली 24 जनवरी को चुनाव की डेट रखी गयी है।

यह न्यूज जरूर पढे