हेडलाइंस 18
आज के युग मे भी कुछ लोग जादू टोने के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है। पालघर की जव्हार पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जो लोगों को यह कहकर झांसा देते थे कि उन्हें सिद्धि प्राप्त है और उसे डेढ़ लाख रुपए दे तो वह पांच लाख रुपए करके वापस लौटाएगे। पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ब्रह्मने को गुप्त जानकारी मिली कि कुछ लोग क्षेत्र में पैसे की बारिश करने आने वाले है। इसके बाद पुलिस ने खम्बाला क्षेत्र में जाल बिछाया और एक इनोवा कार व मोटरसाइकिल को रोककर जब उसकी जांच की तो 3 संदिग्ध हिरासत में लिए गए। जिसमे एक व्यक्ति भिवंडी व दो पालघर जिले के विक्रमगढ़ निवासी है । जब इन लोगो से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वलसाड निवासी कमलेश जोगारी को इन्होंने झांसा दिया कि हमे सिद्धि प्राप्त है। हमे अगर 1.5 लाख रुपए दोगे तो 5 लाख रुपये करके वापस लौटा देंगे। इस मामले में जव्हार पुलिस थाना में जादूटोना प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस को आरोपियों के पास से एक इनोवा कार, एक मोटरसाइकिल, दो हजार के नोट के नाप के कागज के बंडल व विभिन्न प्रकार के जादू टोना में प्रयोग किए जाने वाला सामान मिला है।
