बोईसर में 9 दिन बहेगी भक्ति की गंगा,शहर में पहली बार भव्य नवदिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

by | Jan 9, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर शहर के पहली बार भव्य नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा व भव्य शतचंडी महायज्ञ का आयोजन रूपरजत नगर में शिंदे हॉस्पिटल के सामने ग्राउंड में रखा गया है ।

नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा संगीतमय व भव्य शतचंडी महायज्ञ में 22 जनवरी सुबह 8 बजे कलश यात्रा,10 बजे वेदी पूजन हवन व शाम 5 बजे से 9 बजे तक 22 जनवरी से 30 जनवरी तक कथा का कार्यक्रम रहेगा, साथ ही 30 जनवरी को पूर्णाहुति हवन किया जाएगा । अंतिम 31 जनवरी को महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है ।

इस भव्य आयोजन में जाने माने कथावाचक प्रयागराज प्रयाग पीठाधीश्वर डॉ. नरेंद्र नाथ उर्फ व्यास जी नव दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा वाचन करेंगे ।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान शिंदे हॉस्पिटल के डॉ. स्वप्निल शिंदे व डॉ. शीतल शिंदे द्वारा यह भव्य आयोजन कराया जा रहा है । बोईसर में पहली बार श्रीमद देवी भागवत के आयोजन से भक्तों में उत्साह का माहौल है ।

यह न्यूज जरूर पढे