पालघर : भारतीय रेलवे के कर्मचारी के फर्ज निभाते वक्त कुछ ऐसा कार्य कर जाते है की लोगों का दिल जीत लेते हैं। आरपीएफ के जवान की सतर्कता से कई अनहोनी घटनाएं टल जाती हैं। इनकी वजह से रोजाना कई जिंदगियां बच जाती हैं।
इसी क्रम में वसई स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक यात्री की जान बच गई। विनोद कुमार पाठक (36) वसई-दिवा मेमू ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करते हुए, असंतुलन के कारण प्लेटफॉर्म पर गिर गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल उदयवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उसे ट्रेन की चपेट से बाहर खीच लिया जिससे उसकी जान बच गई।
बताया गया है कि यात्री के दाहिने पैर में मामूली चोट आई है। यात्री ने जान बचाने के लिए आरपीएफ व स्टाफ का आभार जताया। लोगो ने उदयवीर सिंह के बहादुरी वाले काम की लोगो ने सराहना की है।