परशदेपुर:शीतलहर का प्रकोप जारी, अलाव जलाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति, लोगों को ठिठुरता छोड़कर अधिकारी ले रहे हीटर का मजा

by | Jan 5, 2023 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार

रायबरेली.नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे के बीस हजार आवादी के बीच सिर्फ 12 स्थानों पर अलाव नगर पंचायत द्वारा जलवाकर खाना पूर्ति की जा रही है। कुछ चुनिंदा स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर अलाव नही जलवाए गए। इस कड़कड़ाती ठण्ड में जहाँ लोग दुबके बैठे है तो वही अधिकारी ऑफिस में बैठ कर हीटर का आनन्द ले रहे है ।वही स्थानीय व्यापारी सहित आने जाने वाले राहगीरों को अलाव न जलने से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।व्यापरी रद्दी कागज व घांस फूस जलाकर किसी तरह ठण्ड से बचाव कर रहे है।नगर पंचायत द्वारा लोगो को ठण्ड से बचाव के लिए लाखो रूपये खर्च करती है पर हकीकत कुछ और ही है।सिर्फ नगर पंचायत के कागजो पर जल रहे है अलाव ।उधर स्थानी व्यापारी राजकुमार, राकेश कुमार, रमेश कुमार,गया प्रसाद, बब्लू, अवधेश कुमार,शिव प्रसाद सहित कई लोगो ने बताया कि नगर पंचायत में अलाव जलाने के लिए कहा गया तो कहे क्या घर घर जलाया जायेगा।वही नगर पंचायत परशदेपुर कस्बे साकेत नगर चौराहा ,मटियारा चौराहा,बैंक ऑफ बड़ौदा ,अंसार चौक ,मेन चौराहा , ग्रामीण बैंक,यूको बैंक सहित चिन्हित 12 स्थानों पर अलाव जलवाए गए है।वही दो वर्ष पहले नगर पंचायत के सीमा विस्तार में बढ़े क्षेत्रो में अभी तो एक भी स्थान पर अलाव नही जलवाए गए सीमा विस्तार में शामिल हुए लोगो को लगा अब शहरी सुविधा मिलेगी पर अभी तक वह सुविधाएं लोगो को नही मिली जिससे लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है।
उधर ई ओ दिनेस प्रताप सिंह ने बताया की जो चिन्हित स्थान है वहां पर अलाव जलवाए गए है अगर बढ़े क्षेत्रो में अलाव नही जले है तो जल्द जलवाए जायेंगे।

यह न्यूज जरूर पढे