पालघर : जिले के बोईसर के समीप मुरबे तट के पास अरब सागर में एक चट्टान से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका पलट गई. जिसमे नौका में सवार सभी 15 लोगों को दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचा लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे मुरबे गांव के आसपास हुई. मछली पकड़ने वाली नौका चट्टान से टकराई और डूबने लगी.जिसके बाद दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने दुर्घटनाग्रस्त नौका पर सवार सभी 15 लोगों को बचाया , हादसे में सभी सुरक्षित बच गए.
