कर्मयोगी | मां के अंतिम संस्कार के बाद कर्तव्य पथ पर लौटे मोदी,लोग बोले राष्ट्र के लिए कर्म-धर्म का असीम उदाहरण

by | Dec 30, 2022 | गुजरात, देश/विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का आज सुबह (30 दिसंबर) को निधन हो गया। मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अपने काम पर वापस लौट आए। 9 बजकर 38 मिनट को अंतिम संस्कार की सभी विधि निपटाकर 11 बजे अपने कर्तव्य पथ पर लौट आये,आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन सहित 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा,”निजी कारणों की वजह से पश्चिम बंगाल में आकर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया, इसके लिए पश्चिम बंगाल की जनता से माफी मांगता हूं।”

ब्लॉगर रवि रंजन लिखते हैं- सुबह माँ के प्रति धर्म थोड़ी देर बाद, राष्ट्र के लिये कर्म “धर्म-कर्म का असीम उदाहरण।”@theharshrana नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि पहले बेटे का फर्ज अब प्रधान सेवक का फर्ज, कर्मयोगी का कर्तव्य पथ, राष्ट्र ओर मातृभूमि के प्रति समर्पित, देवपुरुष श्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा कोई नहीं दुनिया में, ऐसे देवतुल्य देवपुरुष युगोयुगों मे धरा पर अवतरित होते हैं। मोदी जी आपको कोटि कोटि नमन प्रणाम। @vinayakmjoshi2 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”कर्तव्यनिष्ठ नरेंद्र मोदी जी।” @jyotitanejab नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- पहले बेटे ने फर्ज़ निभाया अब राष्ट्र प्रथम का कर्तव्य।

इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि, “प्रधानमंत्री जी, आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे। मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं थोड़ा आराम कीजिए।”

यह न्यूज जरूर पढे