Pali | राणकपुर भक्ति व कला का अद्भुत संगम – मुख्य न्यायाधीश मित्तल

by | Dec 27, 2022 | देश/विदेश, राजस्थान

हेडलाइंस18 नेटवर्क
पाली : राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल ने अपने सपरिवार सहित विश्वविख्यात राणकपुर मंदिर का दर्शन लाभ लिया ।
न्यायाधिपति के मंदिर आगमन पर पाली के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदरलाल खारोल , वकील मंडल के पूर्व अध्यक्ष एड. हीरसिंह राजपुरोहित, रणकपुर पेढ़ी प्रबंधक जसराज गेहलोत तथा प्रोटोकॉल अधिकारी भवरलाल टाक, सी आई पुलिस थाना सादड़ी राजेंद्र चौधरी, एड. मानवेन्द्र सिंह, दीपक श्रीमाली, सादड़ी न्यायालय से सहायक नाजिर सोहनदास वैष्णव, किशन राव ने अगवानी की । कर स्वागत सत्कार किया । तत्पश्चात न्यायाधिपति ने सपरिवार भगवान आदिनाथ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की तथा मंदिर की स्थापत्य कला को निहारा ।


मुख्य पुजारी ने मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुरा मंदिर 1444 खंभो पर स्थित है, जिसमे चार बड़े मेघनाद मंडप व 8 छोटे मंडप है, हर मंडप में अलग कलाकृतिया है , मंदिर का निर्माण करीब 600 वर्ष पूर्व सेठ धरणा शाह ने करवाया था, मंदिर की कला अद्भुत है । न्यायाधिपति का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदरलाल खारोल तथा एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित न्यायाधिपति को साफा पहनाकर , उनको धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर, उनकी पुत्री को चुनड़ी ओढाकर स्वागत किया । एड. राजपुरोहित ने राणकपुर का स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा पेढ़ी प्रबंधक जसराज गहलोत ने माल्यार्पण किया ।

यह न्यूज जरूर पढे