बोईसर | मामाचा गांव रिजॉर्ट में 9 वर्ष के बच्चे की डूबने से मौत

by | Dec 27, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने परिवार के साथ मामाचा गांव रिजॉर्ट में आये एक नौ साल के लड़के की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम रुद्र देवीदास वाडकर है और वह दहानू तालुका के कासा गांव का रहने वाला था.

चिल्हार-बोईसर रोड पर गुंदले गांव में “मामाचा गांव” रिसॉर्ट है। स्विमिंग पूल के पास कोई लाइफ सेफ्टी गार्ड नहीं था और रुद्र डूब गया क्योंकि उसे पानी के गहराई का पता नहीं था। उसे आनन फानन नागझरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग है कि बच्चे की मौत के मामले में रिसॉर्ट मालिक और मैनेजर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

यह न्यूज जरूर पढे