पालघर | चोरी के मामले 3 गिरफ्तार, 2 लाख से ज्यादा की नगदी जप्त

by | Dec 23, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में वसई के पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने 24 घंटे के अंदर राहगीरों से लूट और चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख से अधिक का चोरी का माल बरामद कर 6 मामलो की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

पेल्हार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लब्दे ने बताया कि अजीत यादव से नालासोपारा पूर्व में 3 अज्ञात बदमाशों ने गाली गलौज व मारपीट करके नगदी व मोबाइल सहित कुलमिलाकर 14,000 रूपये की लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पेल्हार थाने में तीन अज्ञात लुटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। क्राइम के पुलिस निरीक्षक महेंद्र शेलार ने बताया कि डिटेक्शन ब्रांच की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी रवि गुप्ता (19),विवेक राय (22) व अमित पासवान (19) को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियों के पास से नकद, मोबाइल फोन और अलग-अलग कंपनियों के दो ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 2 लाख 35 हजार से ज्यादा की राशि बताई गई है।

यह न्यूज जरूर पढे