बोईसर में धोड़ी पूजा में हो रही राम कथा में भाग लेने राजस्थान सूरजकुंड,कुंभलगढ़ से पधारे गुरुदेव अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज का आज आगमन हुआ जिनके दर्शन लाभ के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमडा ।

गुरुदेव के दर्शन के लिए बोईसर,मुम्बई,विरार,नालासोपारा,नवी मुंबई,दमन,वापी सहित दूर दूर से उनके भक्तगण दर्शन के लिए पहुंचे ।
शहर के मधुर होटल में सुबह 8 बजे से ही दर्शन के लिए लालायित भक्तों का आगमन शुरू हुआ , करीबन 11 बजे गुरुदेव का बोईसर की धरा पर आगमन हुआ वहां पर उनका भव्य सत्कार किया । यहां से गुरुदेव को रामकथा कार्यक्रम धोड़ी पूजा जाने के लिए भव्य सुसज्जित भव्य रथ की व्यवस्था की गई थी पर गुरुदेव ने रथ में बैठने से इंकार किया व कथा स्थल के लिए पैदल ही रवाना हो गए,पूरे मार्ग में भारी भीड़ गुरुदेव के दर्शन व आशीर्वाद लेने को आतुर दिखी । भारी भीड़ में दोनो तरफ मानव सुरक्षा घेरा बनाया गया पर महंत अवधेश चैतन्य महाराज की महान पहचान जो हर भक्त से मिलने को आतुर रहते है व भक्त गुरुदेव के दर्शन व आशीर्वाद को ..उसी दौरान गुरुदेव ने टोका भी की इसकी जरूरत नही .
