परशदेपुर:जब मीटर रिडिग करने कोई आता ही नहीं, तो किस आधार पर भेजा जा रहा बिल,ग्रामीणों को लग रहे बढ़े बिल के झटके

by | Dec 17, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

राजकुमार

परशदेपुर(रायबरेली)छतोह उप खण्ड क्षेत्र में पावर कार्पोरेशन के अधिकारियो की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा मीटर रीडर गांवो जाने के बजाय घर बैठे बिलिंग कर रहे है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी समस्याएं होती है।क्षेत्र के दर्जनों गांवो का यही हाल है लगभग दो माह से मीटर रीडर गांव नही पहुचे और कभी पहुचे भी तो एकाध घर व निजी नलकूप की बिलिंग कर वापस लौट जाते है ।क्षेत्र के ही परशदेपुर दोस्तपुर बुढबारा बारा पदमनपुर बिजौली पूरे सूबेदार बारा पूरे बन्धन मटियारा चौराहा सहित दर्जनों गांवो का यही हाल है ।बिजली विभाग के अधिकारियो की लापरवाही का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है की नगर सहित गांव में मीटर रीडर द्वारा बिलिंग नही की जाती तो गांवो में कहा बिलिंग करते होंगे हा जाते वहा है जहाँ कुछ गुंजाइस हो वहा सबसे पहले पहुचेंगे।उप खण्ड छतोह क्षेत्र में लगभग 22 हजार उपभोक्ता है।

मटियारा चौराहा निवासी अजय मिश्रा ने बताया की तीन माह से बिल नही निकाला गया है ज्यादा दिन होने पर बिल का भुगतान करने में कठिनाई होती है मधुकरपुर गांव निवासी रामेश्वर बताते है की भैया बिजली विभाग के बारे में न पूछो तभी ठीक है बिजली विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गए है जो मन कहता है उसी हिसाब से काम करते लोग चाहे जितना शिकायत करे ।भानु प्रताप सिंह सुशील कुमार हरेन्द्र सिंह महेश विश्वकर्मा सहित आदि ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग के अधिकारियो की लापरवाही आम उपभोक्ताओं को उठानी पड़ती है।उधर एसडीओ सुनील कुमार ने बताया की बिलिंग की जा रही है।

यह न्यूज जरूर पढे