श्रद्धा वालकर के पिता ने पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे से की मुलाकात,पढ़े पूरी खबर

by | Dec 16, 2022 | देश/विदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस 18

दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा बेरहमी से मारी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने शुक्रवार को मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के नव-नियुक्त आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की। इस मौक़े पर पूर्व सांसद किरीट सोमैया भी उपस्थित थे। विकास वालकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीरा रोड स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में करीब 40 मिनट तक बैठक चली। मैंने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और उनसे मेरी बेटी श्रद्धा के नवंबर 2020 शिकायत पत्र की गहन जांच करने का अनुरोध किया। जिसने इसे तुलिंज पुलिस स्टेशन के समक्ष प्रस्तुत किया था। पूनावाला के खिलाफ मेरी बेटी की लिखित शिकायत पर अगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती। ऐसे में कमिश्नर ने हर तरह की मदद का वादा किया है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं।डीएनए रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए, वालकर ने कहा, मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत है।

यह न्यूज जरूर पढे