हेडलाइंस18
पालघर जिलें के वसई में लोकल ट्रेन में चढ़ते समय दो महिलाओं का पैर अचानक फिसल गया। इसके बाद महिलाएं ट्रेन से घसीटते हुए कुछ दूर चली गई। हालांकि गनीमत रही कि वहां मौजूद एक RPF जवान ने यह पूरा वाकया होते हुए देख लिया। ऐसे में जवान ने बिना समय गंवाए वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से महिला की जान बचा ली। गनीमत की बात ये रही की इस पूरी घटना में महिला को हल्की खरोच भी नहीं आई है।
वसई रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने 12 दिसंबर को दो महिला यात्रियों की जान बचाई है। चलती ट्रेन पकड़ने के प्रयास में महिला यात्री फिसलकर प्लेटफार्म पर गिर गई। दोनों ही महिला यात्रियों को आरपीएफ के जवान समय रहते बचा लिया। वसई के रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान तेजाराम ने देखा कि एक बुजुर्ग महिला यात्री फूलमती कांत ( 54) और मोना संजीवन कांत (33) जो लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच वह लोकल ट्रेन से नीचे गिर गई। दोनो को बचाते आरपीएफ जवान का वीडियो वायरल हो गया। देवदूत बने आरपीएफ जवान तेजराम का दोनो यात्रियों ने आभार जताया। लोग इस बेहतरीन कार्य के लिए आरपीएफ की जमकर प्रशंशा कर रहे है।