बोईसर | शिव मंदिर की रक्षा के लिए पूरा सनातन हिन्दू धर्म उतरा मैदान में ,सोमवार को केसर पार्क मंदिर में भारी भीड़ जुटने का अंदेशा

by | Dec 10, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : शहर के पूर्व में स्थित ओस्तवाल केसरपार्क सोसाइटी में बनाये शिव मंदिर की तोड़ने की कार्यवाही के विरोध में पूरा सनातन हिन्दू धर्म मैदान में उतर गया है । मंदिर बचाओ मुहिम में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिल रही है ।

सोशल मीडिया पर जहां नजर पड़ती है वहां पर सिर्फ और सिर्फ मंदिर बचाओ व सभी से विनम्र आग्रह भी किया जा रहा है कि दुकान बंद रखे,एक दिन की छुट्टी लेकर धर्म की रक्षा में भागीदार बनने की अपील की जा रही है ।
साथ ही सैकड़ो लोगो ने अपने व्हाट्सअप,फेसबुक स्टेटस पर ग्रुप में व सिंगल वीडियो बनाकर डाले गए है कि सोमवार को केसर पार्क मंदिर में आने का निवेदन किया जा रहा है व प्रशासन का विरोध जमकर देखने को मिल रहा है ।

जानकारी सामने आ रही है कि ओस्तवाल केसर पार्क के शिव मंदिर में सोमवार सुबह महाआरती,रुद्राभिषेक व भजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । अंदेशा जताया जा रहा है कि सोमवार को दिनभर इस मंदिर में भारी भीड़ रहेगी ।

आपको ज्ञात होगा कि एक नोटिस के मुताबिक बेटेगांव, के ओस्तवाल केसरपार्क हाउसिंग सोसाइटी में मंदिर का निर्माण के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत के आधार पर अनाधिकृत निर्माण 12 दिसंबर को मध्याह्न 12.00 बजे सरकारी तंत्र के माध्यम से हटाया जाना निर्धारित किया गया है। जिसमे बताया गया है कि उक्त निर्माण को इस समय से पहले नही हटाया तो यह निर्माण सरकारी तंत्र के माध्यम से हटवा दिया जायेगा ।

यह न्यूज जरूर पढे