हेडलाइंस18
वसई. क्राइम ब्रांच यूनिट 02 की टीम ने नालासोपारा पूर्व क्षेत्र से दो ड्रग्स सप्लायरो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जप्त ड्रग्स की कीमत 3 लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई डीसीपी (क्राइम ) अविनाश अंबुरे,एसीपी (क्राइम) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 02 वसई युनिट के पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे की टीम ने की है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा के वृंदावन गार्डन के करीब एक मारुति इर्टिका कार क्र. (एमएस 01-बीके 9343 ) में 54 ग्राम एम.डी ड्रग्स बरामद किया है। ड्रग्स की कीमत कुल 3,78,000 रुपये आकी गयी है।वही कार की कीमत 7 लाख बताई गयी है। इस मामले में गौरव तुमड़ा (23) और कैलाश नाडर (30) को गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ आचोले पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।मामले की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे है।
