रौद्र,हास्य,विभत्स,भयानक.श्रृंगार, अद्भुत,करुण, वीर व शांत रस जैसे नवरस का अनुपम नजारा दिखा एक ही मंच पर
बोईसर : संस्कृति वर्ल्ड स्कूल एंड जूनियर कॉलेज बोईसर पूर्व में वार्षिकोत्सव पर “नवरस” कार्यक्रम की धूम में रंगा हुआ दिखा पूरा प्रांगण,इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अजित बालन व विशिष्ट अतिथि डॉ. शंकरनारायण सहित कॉलेज के डायरेक्टर मनोज अधिकारी उपस्थित थे ।

अथितियों के स्वागत के तत्पश्चात उत्सव 2022-23 के इस कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ द ईयर,बेस्ट टीचर सहित विभिन्न प्रतिभाओं को भी ट्रॉफी देकर सन्मानित किया गया । स्कूल के प्रेजिडेंट व प्रिंसिपल द्वारा संस्कृति वर्ल्ड स्कूल की उपलब्धियां व अन्य ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम की थीम थी “नवरस” जिसमे रौद्र,हास्य,विभत्स,भयानक.श्रृंगार, अद्भुत,करुण, वीर व शांत रस को दर्शाते हुए उसी से जुड़े सुंदर नृत्य व संगीत से सभी श्रोताओं का मन मंत्रमुग्ध हो गया । स्कूल के विद्यार्थियों ने नवरस थीम के दौरान हर रस को बखूबी से पेश किया । इस महोत्सव में कॉलेज प्रांगण अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था ।