पालघर : जिले से गुजरने वाला मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस-वे का काम फिलहाल जोरो से चल रहा है. हालांकि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तलासरी के बोबापाड़ा के आठ किसानों ने दहानु के सहायक कलेक्टर और इस राजमार्ग के सक्षम अधिकारी को इच्छामृत्यु के लिए आवेदन दिया है. यहां के किसानों ने मांग की है कि अगर न्याय नहीं मिला तो इच्छामृत्यु दी जाए.
मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए आवश्यक काफी मात्रा में भूमि भी सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई है। हालांकि, भूमि अधिग्रहण के दौरान भुगतान किए बिना हमें हमारे घरों से बेदखल करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए यहां के आठ किसानों ने अपने परिवारों के साथ सहायक जिला कलेक्टर से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है.
आठ किसानों की शिकायत मिली है, कि उनकी भूमि अधिग्रहण का मुआवजा उन्हे नही मिला है। मामले में जांच के आदेश दिए गए है।
◆ गोविंद बोड़के,जिला कलेक्टर,पालघर
