पालघर : क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 ने वसई विरार शहर महानगरपालिका के कूड़ा उठाने वाले ट्रकों को चुराकर कबाड़ में बेचने वाले 3 चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 लाख से अधिक का माल जब्त कर 4 अपराधों की गुत्थी सुलझा ली है।
पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि ट्रकों की चोरी की घटनाएं पिछले दो महीने से हो रही थी। मामले की जांच के बाद आरोपी वैजनाथ लक्ष्मण लांडगे ,जहीर सलीम शेख व मुजीब खलील शेख को परभणी से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि,चोरी हुए डंपरों के पुर्जे तोड़कर कबाड़ में बेच देते थे। पुलिस कुल मिलाकर 5.40 लाख रूपये का माल जब्त कर मामले की जांच के जुटी है।
