हेडलाइंस 18
क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 की टीम ने नालासोपारा इलाके से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर 51 लाख की ड्रग्स बरामद की है। नालासोपारा शहर में ड्रग माफिया के सक्रिय होने की बात एक बार फिर से सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मीरा-भाईदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीसीपी अविनाश अंबुरे पुलिस उपायुक्त (अपराध), अमोल मांडवे सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध), क्राइम ब्रांच-3 विरार के पुलिस की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स तस्कर संजय विश्वकर्मा (28) को आचोले रोड, फायर ब्रिगेड के पास से हिरासत में लेकर तलाशी ली गई,तो आरोपी के पास से 51 लाख रुपये मूल्य की 510 ग्राम हेरोइन का हल्का चॉकलेट रंग का पाउडर बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ आचोले थाने में मामला दर्ज कर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
